बस्ती, जनवरी 30 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के गौर थानाक्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव में चोरी की घटना सामने आई है। गांव के रहने वाले व्यक्ति का आरोप है कि लघुशंका करने के लिए उठे बेटे को घात लगाकर बैठे चार लोगों ने पकड़ लिया। इसके बाद चाकू सटाकर घर में चोरी की। इसकी भनक घर में किसी और नहीं लगी। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिली है। घटना की जांच की जा रही है। छानबीन में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। पुरुषोत्तमपुर निवासी रमेश कुमार कश्यप पुत्र रामदास ने तहरीर देकर बताया है कि देर रात करीब साढ़े 11 बजे उनका बेटा ओमप्रकाश घर के पिछले हिस्से में सो रहा था। वह लघुशंका करने के लिए बाहर निकला। तभी पहले से घात लगाकर बैठे चार लोगों में से दो लोगों ने पकड़ लिया और मुंह दबाकर चाकू सटा दिया। इसके बाद कमरे में रखा बक्सा ख...