सीतामढ़ी, नवम्बर 20 -- पुपरी। पूर्व विवाद को लेकर विभन्नि स्थानों पर चाकू व लाठी डंडे से मारपीट की घटना में नौ लोग जख्मी हो गए। चाकू के वार से जख्मी मौलानगर के मो. बदरे आलम, लाठी-डंडे की मार से जख्मी पुपरी के रवि कुमार, रूपेश कुमार, सिंगियाही रोड के रवि कुमार की पत्नी प्रिया कुमारी, भहमा के मुखलाल साह की पत्नी श्रीपति देवी, पुत्र राजीव कुमार, बछारपुर के श्याम साह, सुशील साह व ललन साह जख्मी हो गए। उक्त जख्मी लोगों का इलाज पीएचसी पुपरी में किया गया है। गम्भीर रूप से जख्मी मो. बदरे आलम व श्याम साह को चिकत्सिक ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी रेफर कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...