दुमका, नवम्बर 1 -- दुमका, प्रतिनिधि।चाकू लगने से घायल 70 वर्षीय वृद्ध मुन्नी सोरेन की पीजेएमसीएच में इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई। यह घटना बुधवार की देर रात में गोपीकांदर थाना अन्तर्गत दीघा गांव में हुई थी। परिजनों ने आनन-फानन में वृद्धा को इलाज के लिए दुमका के पीजेएमसीएच में भर्ती कराया था, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कलयुगी बेटे रामजन हेम्ब्रम ने अपनी मां से 500 रुपया मांगा। मां ने रुपए देने से इंकार कर दी तो उसने पॉकेट से चाकू निकाला और मां के पेट में घोंप दिया। महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी। खून अत्यधिक बह चुका था। अस्पताल में भर्ती कराने के बावजूद उसकी जान नहीं बच पाई। परिजनों ने बताया कि वृद्धा का घर गोपीकांदर थाना अन्तर्गत मधुवन गांव में है। बेटे के डर से वह अपनी बेटी के घर मुसना पंचायत के दीघा ग...