मथुरा, अक्टूबर 17 -- गोविंद नगर, गोवर्धन और वृंदावन पुलिस द्वारा चाकू के साथ गिरफ्तार लोगों को विभिन्न अदालतों ने अलग अलग सजा से दण्डित किया है। अदालतों ने सभी पर अर्थदण्ड भी लगाया है। थाना गोविन्द नगर थाने के एसआई अरुण कुमार ने 19 अप्रैल 2025 को आशानगर कॉलोनी की तरफ जाने वाले रास्ते से बाबू को चाकू के साथ गिरफ्तार किया था। ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट द्वितीय ने बाबू को 6 माह की जेल तथा 500 रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है। इसी थाने के एसआई रिकेश शर्मा ने 18 मई 2025 को रेलवे लाइन के पास से दरेसी रोड कट्टी खाना निवासी सोहेल को चाकू के साथ गिरफ्तार किया। ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट द्वितीय ने उसे 5 माह की जेल तथा 500 रुपये के अर्थदण्ड की सजा से दण्डित किया है। गोवर्धन थाने के एसआई जितेंद्र कुमार ने 2 जुलाई 2025 को जमुनावता चौराहे से गांव जटोई निवासी दे...