मोतिहारी, मई 15 -- पहाड़पुर,निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के कमाल पिपरा पंचायत अंतर्गत गंगा पिपरा गिरी टोला गांव स्थित छठ घाट के समीप विगत रविवार देर शाम को हुए चाकूबाजी में जख्मी युवक के पिता ने थाना को आवेदन देकर दो नामजद व चार अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी है। जख्मी युवक का इलाज मोतिहारी के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। युवक की सीने और पेट में तीन जगह चाकू के घाव लगे हैं। थानाध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार ने बताया कि जख्मी युवक दिलीप कुमार के पिता धनाई महतो ने आवेदन में दो ज्ञात व चार अज्ञात को आरोपित करते हुए बताया है कि गंगा पिपरा गिरी टोला छठ घाट के समीप बने बेंच पर रविवार शाम को बैठ कर मोबाइल देख रहा था। तभी कुछ युवक वहां पहुंचे एवं इनके बीच बकझक होने लगी। बकझक बढ़ते बढ़ते हिंसक रूप ले लिया और दिलीप के सीने में तीन जगह चाकू मार कर जख्मी क...