देवघर, अप्रैल 27 -- देवघर, प्रतिनिधि रिखिया में शनिवार को पांच बदमाशों के खिलाफ चाकू मारकर युवक की हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। रंजन यादव, चंदन यादव, छेदू यादव, राजेश ठाकुर, अनिता देवी को आरोपी बनाया गया है। सभी आरोपी थानांतर्गत पुनसिया वार्ड संख्या- 26 के मोहली टोला निवासी है। मोहली टोला निवासी माणिक मोहली ने मामला दर्ज कराया है। बताया गया है कि रविवार देर शाम बाइक चालक पुत्र को रोककर चाकू मार दी गयी थी। वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। इलाज के लिए सदर असपताल पहुंचाने पर दो दिनों तक इलाज चला। 22 अप्रैल को इलाज के दौरान पुत्र 22 वर्षीय सोनू कुमार मोहली की मौत हो गयी थी। उसके बाद डॉक्टर ने सूचना बैद्यनाथधाम ओपी को दी। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शवगृह भेज दिया था। पोस्टमार्टम के बाद शाम में पुलिस ने शव परिजनों को स...