देवघर, जून 13 -- देवघर, प्रतिनिधि नगर के प्रोफेसर कॉलोनी में प्रेम प्रसंग को लेकर दो युवकों के बीच हुई कहा-सुनी के बाद चाकू मारकर घायल करने के मामले में गुरुवार को पुलिस ने मकान मालिक से पूछताछ की। पूछताछ के बाद पीआर बॉण्ड पर छोड़ दिया गया। बताया कि किराये का मकान देने के बाद समय-समय पर किराया लेने जाता था। लेकिन कौन कब आ रहा है जा रहा है के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। घटना के बाद मामले के बारे में जानकारी हुई। पुलिस को जानकारी दी कि महिला पिछले तीन माह से किराये पर मकान में रहती थी। पहले उसी मोहल्ले के दूसरे व्यक्ति का घर में रहती थी। बता दें कि जसीडीह थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला प्रोफेसर कॉलोनी में किराए के मकान में रहती है। उसके दो प्रेमी दुमका जिला के तालझारी थाना क्षेत्र निवासी 28 वर्षीय सूरज दास व झगराही गांव निवासी 26 वर...