गोरखपुर, सितम्बर 8 -- चिलुआताल क्षेत्र के बरगदवा में चाकूबाजी में राहुल चौहान की हत्या के एक आरोपित को पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। वहीं एक अन्य आरोपित का इलाज चल रहा है। चाकूबाजी के दौरान उसे भी चोट आई थी हालांकि कहा जा रहा था कि उसने अपने बचाव में खुद को ही घायल कर लिया है। बरगदवा निवासी राहुल चौहान (28) पुत्र लालू चौहान को 6 सितम्बर की रात में बरगदवा चौराहे से घर की तरफ जा रहा था। अभी राज मेडिकल स्टोर्स के पास ही पहुंचा था कि बरगदवा का ही निवासी दीपू उर्फ संदीप चौहान ने अपने दो साथियों के साथ घेर कर उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया था। गंभीर रूप से घायल राहुल की मेडिकल कालेज में मौत हो गई थी। पुलिस की जांच में पता चला कि सभी एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे। वहीं पर किसी बात को लेकर विवाद होने के बाद य...