सिद्धार्थ, जनवरी 20 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। उस्का बाजार थाना क्षेत्र के ताल भिरौना गांव में एक व्यक्ति की रविवार रात चाकू से गोद कर हत्या करने के बाद लहुलुहान हालत में शव सड़क किनारे फेक दिया गया। हत्या के बाद से परिवार में मातम छा गया है और गांव में सनसनी फैल गई है। हत्या की खबर के बाद पुलिस व पुलिस अधिकारी गांव पर पहुंच गए। हत्या का कारण व हत्यारों के बारे में जानकारी नहीं हो सकी है। कुछ संदिग्ध मिले हैं जिनपर पुलिस नजर जमाए हुए है। ताल भिरौना गांव निवासी 50 वर्षीय चंद्र बलि लोधी उर्फ सरदार लोधी Üपुत्र बासुदेव लोधी की किसी ने रविवार देर रात गए चाकू मार कर हत्या कर दी और शव सड़क किनारे फेक कर फरार हो गए। पेट में चाकू का गहरा जख्म होने की वजह से शव खून से तरबतर था। ग्रामीणों की सड़क किनारे पड़े लहुलुहान शव पर नजर पड़ी तो पूरे गा...