नई दिल्ली, जनवरी 6 -- दिल्ली के अंबेडकर नगर इलाके में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। इलाके में एक युवक की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी गई है। बताया जाता है कि पहले युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए गए और बाद में उसका गला रेतकर उसे मौत के घाट उतार दिया गया। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल पर बारीकी से छानबीन की। पुलिस ने डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।सीसीटीवी फुटेज की छानबीन बताया जाता है कि पुलिस आपसी रंजिश और अन्य पहलुओं से भी वारदात की छानबीन कर रही है। इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।दो को मारा चाकू वहीं दिल्ली के वेलकम इलाके...