बलिया, जुलाई 21 -- सोहांव, हिन्दुस्तान संवाद। मां के साथ दवा लेने जा रहे एक युवक को बाइक सवार बदमाशों ने चाकू मारकर घायल कर दिया। उसे पहले सीएचसी और फिर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। इस मामले में घायल के चचेरे भाई की तहरीर पर पुलिस एक नामजद तथा आठ अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। नरही थाना क्षेत्र के बड़का खेत (पलिया खास) निवासी 22 वर्षीय विवेक सिंह सोमवार को अपनी मां गुड़िया को लेकर गांव की चट्टी पर दवा लेने के लिए गया था। बताया जाता है कि इसी बीच वहां पर पहुंचे बदमाशों ने पकड़ लिया तथा पिटाई करने के साथ ही चाकू से हमला कर दिया। गदर्न पर चाकू लगने से विवेक गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर भागने में कामयाब हो गये। आसपास मौजूद लोगों ने घायल को सीएचसी नरही पर पहुंचाया जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद घा...