दुमका, अगस्त 30 -- दुमका, प्रतिनिधि। गोपीकान्दर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम टेसाफुली गांव से खून से लतपथ हालत में बरामद युवती खुशबू कुमारी के बयान पर पति विरेन महतो एवं उसके एक दोस्त हरिशंकर महतो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति विरेन महतो को गिरफ्तार कर लिया है। 27 अगस्त को अधमरा हालत में बरामद हुई थी। गुरुवार को विवाहिता को होश आया और वह पति एवं उसके एक साथी पर मारपीट कर अधमरा करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को फर्द बयान दी है। दुमका के पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह ने बताया कि कांड के अनुसंधान एवं छापेमारी के दौरान कांड के प्राथमिकी अभियुक्त बिरेन महतो को सरैयाघाट थाना महगामा जिला गोड्डा से गिरफ्तार किया गया तथा प्राथमिकी बिरेन महतो के पास से एक स्मार्ट फोन एवं घटना में प्रयुक्त किए गए अपाची मोटरसाईकिल को ज...