बांका, फरवरी 18 -- बाराहाट, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के खड़हारा गांव में चाकू मार कर जख्मी करते हुए पीड़ित से Rs.25 हजार रुपए छीन लेने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले को लेकर पीड़ित की पत्नी बीबी सौदा खातून के द्वारा थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें घटना का उल्लेख करते हुए लिखा है कि उसके पति मोहम्मद औरंगजेब गांव में मजदूर ढूंढने निकले थे। इसी दौरान गांव के ही मोहम्मद साहिल ने उन पर चाकू से हमला कर दिया और इस दौरान वह जख्मी हो गए । पास में रखे Rs.25 हजार रूपए भी आरोपी ने छीन लिए । पीड़ित पक्ष का कहना है कि यह घटना आरोपी के द्वारा बार-बार किया जाता रहा है।पिछले दिनों भी मारपीट की घटना को आरोपी ने अंजाम दिया था। इधर थाना अध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि चाकू बाजी की घटना को लेकर दिए गए आवेदन के आलोक में प्राथम...