बदायूं, अगस्त 6 -- पांच दिन पहले मामूली कहासुनी के बाद चाकु के ताबड़तोड़ प्रहार से बुरी तरह घायल किए गए युवक की मंगलवार को इलाज के दौरान बरेली में मौत हो गई। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने छह सड़का पुलिस चौकी के पास हंगामा करते हुए रास्ता जाम कर दिया। करीब दो घंटे तक तनाव बना रहा। सूचना मिलते ही सदर कोतवाली, सिविल लाइंस, महिला थाना और पीएसी की टीमें मौके पर पहुंचीं। सिटी मजिस्ट्रेट सुरेश पाल सिंह और सीओ सिटी रजनीश उपाध्याय ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया। दरअसल सदर कोतवाली के खंडसारी मोहल्ले के रहने वाले बहार हुसैन पुत्र दिलावर हुसैन एक अगस्त की रात को घंटाघर स्थित एक स्कूल के पास बैठा था। इसी दौरान मोहल्ले के ही फराज कुरैशी उर्फ सलमान पुत्र तारिक, अकरम पुत्र रईस अहमद, तारिक पुत्र हिकमत और शाहबाजप...