चंदौली, सितम्बर 27 -- पड़ाव, हिन्दुस्तान संवाद। मुगलसराय के बहादुरपुर गांव में गुरुवार देर रात महिला को चाकू दिखाकर नकाबपोश बदमाश ने नगदी सहित दो लाख का आभूषण लूट लिया। घटना के काफी देर बाद डरी सहमी पीड़िता ने पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी होते ही सीओ, कोतवाल मय फोर्स पहुंच गये। पुलिस मौका मुआयना कर पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्जकर अगली कार्रवाई में जुटी है। वही घटना के बाद गांव में काफी दहशत बना हुआ है। क्षेत्र के बहादुरपुर निवासी शीतल पटेल पुत्र स्व. अशोक पटेल घर का इकलौता कमाऊ सदस्य है। सात साल पहले पिता की मृत्यु के बाद घर पर मां और पत्नी शशिकला दो बच्चो संग रहती है। शीतल पड़ाव चौराहे पर पान की दुकान चलाकर अपने परिजनों का जीवकोपार्जन करता है। वह आजकल पूजा पंडाल निर्माण को लेकर रातभर पड़ाव चौराहे पर ही रुक जाता है। वह...