गोरखपुर, मई 18 -- चौरीचौरा (गोरखपुर), हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा क्षेत्र में शोहदों ने चाकू दिखाकर छात्रा से छेड़छाड़ की और जब भाई उलाहना देने गया तो उसे पीट दिया। अवसाद में आए भाई ने के खुदकुशी की कोशिश करने की जानकारी के बाद आनन फानन में पुलिस ने केस दर्ज किया। चौरीचौरा थाना क्षेत्र की नौवीं की छात्रा के साथ 9 मई को विद्यालय से लौटते समय मनबढ़ों ने छेड़खानी की। शोर मचाने पर चाकू दिखाकर छात्रा को डरा धमका कर आरोपी फरार हो गए। छात्रा ने घर आकर परिवारीजनों को इसकी जानकारी दी। उसका भाई शिकायत करने गया तो आरोपियों ने उसे गालियां दीं और पीट दिया। इस घटना के बाद से अवसाद में आए छात्रा के भाई ने शनिवार को जान देने की कोशिश की। उसने भारी मात्रा में नशीली गोलियां निगल लीं। हालत बिगड़ने पर उसे एम्स में भर्ती कराया गया है। छात्रा के भाई के खुदकुशी...