बरेली, नवम्बर 12 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। प्रेमनगर के भूड़ में हमलावरों ने तमंचा-चाकू लेकर घर में जमकर तोड़फोड़ की। विरोध करने पर घरवालों को पीटकर घायल कर दिया। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी जुटे तो हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। इस मामले में प्रेमनगर थाने में छह नामजद समेत कई अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। प्रेमनगर के भूड़ निवासी सलमान के मुताबिक, बीते मंगलवार की दोपहर वह घर में नहीं था। इस बीच आरोपी पप्पू, फैज, मोनिश, सैफ, चौइया, रोहित समेत कई अज्ञात लोग तमंचा, चाकू और फावड़ा लेकर उसके घर में घुस गए। हमलावर घर में तोड़फोड़ करने लगे। विरोध करने पर उसकी भाभी अलीना और बहन सिम्मी, सहनवाज, मां साहना को मारपीटकर घायल कर दिया। मौके पर आसपास के लोग जुट गए और पुलिस को सूचना दी। लोगों को जुटता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हु...