गिरडीह, जून 25 -- तिसरी, प्रतिनिधि। तिसरी प्रखंड के लोकाय नयनपुर थाना क्षेत्र के चरकी गांव में सोमवार शाम अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति की चाकू घोंप कर हत्या कर दी है। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। घटना को अंजाम किसने दिया है, इसका पता नहीं चल पाया है। लेकिन हत्या को लेकर जितनी मुंह उतनी बातें हो रही है। इस बाबत बताया गया कि चरकी गांव के 59 वर्षीय त्रिभुवन राय सोमवार दोपहर गांव में ही तालाब की ओर गए थे। तभी पहले से घात लगाए बैठे अज्ञात बदमाशों ने चरकी और बलबली गांव के बीच में बरगद के पेड़ के पास बीच रोड पर उनकी गला में चाकू घोंप दिया। इसके बाद हत्यारा ने त्रिभुवन राय के हाथ व शरीर में भी कई जगह धारदार चाकू से वार कर दिया जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई है। मृतक त्रिभुवन राय किसान थे और वह गांव में ही खेती करते थे। इस घटना...