मुजफ्फरपुर, मई 10 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं। तुर्की थाने के तेलिया गांव में चाकू गोदकर साले की हत्या में गिरफ्तार बहनोई मनीष वर्मा को पुलिस ने शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया। ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि मनीष इलाज के सिलसिले में पहले अपने ससुराल में ही रहता था। वहां पत्नी से विवाद हो गया था। तीन दिनों के बाद वह पत्नी को मायके से विदा कराने के लिए पांच मई की देर रात स्कॉर्पियो लेकर आया था। उसके साथ चार पांच अन्य साथी भी थे। सुबह में विदागरी की बात पर साले बबन कुमार से विवाद हो गया। इसी विवाद में उसने चाकू मार दी और सिर पर ईंट से प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था। गंभीर रूप से जख्मी बबन की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...