मुजफ्फरपुर, सितम्बर 9 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अहियापुर थाना क्षेत्र के गांधी नगर (कोल्हुआ) में 29 अगस्त की रात अपने दोस्त की चाकू से गोद कर हत्या करने का आरोपित किशोर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामले के अन्य दो आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस ने मृतक रोहित कुमार के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज की थी। तब रोहित गंभीर स्थिति में था। उसे बैरिया गोलंबर के निकट एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस को बयान देने के अगले दिन ही उसकी मौत हो गई थी। उसके शव को परिजन आरोपित के दरवाजे पर फूंकने का प्रयास किया था। इसको लेकर बड़ा बवाल हुआ था। बयान में रोहित ने पुलिस को बताया था कि 28 जुलाई को शहर में कई मित्रों के साथ वह मेला देखने गया था। लौटने के दौरान...