गुरुग्राम, सितम्बर 14 -- गुरुग्राम में एक शराबी पति ने आपसी झगड़े में शनिवार को सेक्टर-15 पार्ट-2 मार्केट में बीच सड़क पर पत्नी की ताबड़तोड़ चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस सनसनीखेज वारदात को थाने से चंद कदम दूरी पर अंजाम दिया गया। आरोपी एक महीने से दिल्ली में रह रहा था और पत्नी की हत्या के इरादे से ही वापस लौटकर आया था। शनिवार सुबह करीब 9 बजे पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर-15 पार्ट-2 के पास एक व्यक्ति ने एक महिला को चाकू मारकर घायल कर दिया है। वह सड़क पर लहूलुहान पड़ी है। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची तो महिला खून से लथपथ मिली। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका की पहचान 30 वर्षीय धन्नी उर्फ पपीता के रूप में हुई। वह मध्य प्रदेश के पन्ना जिले की रहने वाली थी। वर्तमा...