पीलीभीत, दिसम्बर 11 -- जहानाबाद। कोतवाली जहानाबाद पुलिस ने एक सूचना के आधार पर चाकू के साथ युवक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक जहानाबाद ने बताया कि पुलिस ने एक सूचना मिलने पर थाना क्षेत्र के लालपुर चौराहे पर संदिग्ध अवस्था में खड़े एक युवक को पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास से चाकू बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम गांव सुंदरपुर निवासी शाहिद उर्फ गुड्डू बताया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेत दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...