सीतामढ़ी, अप्रैल 20 -- पुपरी। चाकू के वार से जख्मी बहेड़ा जाहिदपुर के दवा दुकानदार मो. तौफीक ने पुपरी थाने में एफआईआर कराई है। इसमें पुपरी गांव के वार्ड 05 निवासी बेचन उर्फ बदो कबाड़ी के बेटा मो. असगर और असगर के साथी शिवा व मंडल को आरोपी बनाया गया है। आवेदन में तौफीक ने बताया है कि जख्मी असगर का इलाज कर दवा दिया था। कुछ देर बाद असगर अपने दो साथी के साथ दुकान पर आए और मारपीट करते हुए चाकू से वार कर जख्मी कर दिया। तीनों आरोपी ने काउंटर पर तोड़फोड़ किया। साथ ही 20 हजार रुपए काउंटर से निकाल लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...