फरीदाबाद, अगस्त 19 -- पलवल। क्राइम ब्रांच पलवल ने चाकू के बल पर मोबाइल और पैसे लूटने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 8 अगस्त को रेलवे कर्मचारी राहुल से तीन बदमाशों ने चाकू दिखाकर मोबाइल और पासवर्ड लूट लिया था तथा 33,746 रुपये निकाल लिए थे। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और 18 अगस्त को आरोपी आकाश निवासी सल्लागढ़ को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ के लिए उसे दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि वारदात में शामिल बाकी आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...