बोकारो, मई 6 -- बोकारो, प्रतिनिधि । विशेष न्यायाधीश पोक्सो, देवेश कुमार त्रिपाठी के अदालत ने सोमवार को 14 वर्षीय नाबालिक से चाकू का भय दिखाकर दुष्कर्म में दोषी अत्ताउल्लाह अंसारी को 25 वर्ष सश्रम कारावास का सजा सुनाया है। साथ ही 20 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना ना देने पर दोषी को एक वर्ष का अतिरिक्त सजा काटना होगा। सरकार की ओर से कोर्ट में अभियोजन का पक्ष रखने वाले विशेष लोक अभियोजक वीरेंद्र कुमार ने यह जानकारी दी है। कोर्ट में पीड़िता का पक्ष रखने वाले सहायक अधिवक्ता कृष्णदेव प्रसाद ने बताया कि घटना नक्सल प्रभावित जगेश्वर बिहार थाना क्षेत्र के लावालॉन्ग इलाके में 15 अक्टूबर 2023 की शाम सात बजे की है। दोषी व्यक्ति दो बच्चों का बाप है, जिसने पीड़िता के साथ खेलने वाली बच्ची के जरिए पीड़िता को धोखे से अपने पास बुलाया। फिर उसे च...