रामपुर, नवम्बर 21 -- थाना क्षेत्र एक गांव में बदमाशों ने एक ग्रामीण को निशाना बनाया। पहले चाकू के बल पर बंधक बनाया फिर, अलमारी में रखे तीन लाख रुपये उड़ा लिए। आरोप है कि मुंह पर नशे का स्प्रे भी किया। थाना क्षेत्र के निस्वी गांव निवासी कुंवरपाल ने बताया कि बुधवार रात समय करीब नौ बजे उनके बीवी बच्चे पड़ोस के घर गीतों में चले गए। आरोप है इसी वक्त उनके घर में पांच-छह बदमाश घर में घुस आए। उसके मुंह पर नशे का स्प्रे छिड़ककर बेहोश करने का प्रयास किया। जब बेहोश नहीं हुआ तो चाकू दिखाकर अलमारी में रखे तीन लाख छह हजार लूट लिए। जाते वक्त उनके सिर पर प्रहार किया, जिससे वह बेहोश हो गया। वही घर में सो रहे उसके बेटे की चीखने की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग आ गए। वहीं घटना की सूचना उनके भाई ने डायल 112 को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उनको एंबुलेंस की मदद स...