गोरखपुर, जून 20 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद गुलरिहा थाना क्षेत्र के आयुष विवि चौकी क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे एक प्रेमी पर चाकू के बल पर किशोरी को भगाने का आरोप लगा है। हालांकि सूचना पर पुलिस भटहट कस्बे से आरोपित व किशोरी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। थाना क्षेत्र के एक गांव में इसी गांव का एक युवक किशोरी को उसके घर से जबरन लेकर जाने की कोशिश करने लगा। आरोप है कि किशोरी की मां व भाई विरोध करने लगे तो आरोपित चाकू से उसके भाई व मां पर हमला करते हुए किशोरी को लेकर फरार हो गया। किशोरी की मां चाकू से घायल हो गई। इसके बाद पीड़ित ने डायल 112 पर सूचना दे दी। सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी। भटहट कस्बे में आरोपित व किशोरी को पुलिस दबोच लिया। पुलिस आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है क...