हापुड़, नवम्बर 30 -- कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला छिपीवाड़ा निवासी एक युवक को चाकू की नोंक पर बाइक सवार कुछ बदमाशों ने जबरन बाइक पर बैठा लिया और उसे सूनसान जंगल में ले जाकर उसके खातों से रिश्तेदारों द्वारा पैसा मंगाकर अपने खातों में ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद आरोपियों ने उसके मोबाइल फोन को भी छीन लिया था। जिसके बाद रुपये मिलने के बाद आरोपियों ने उसे गोली मारने की धमकी दे और वहां से फरार हो गए। इस मामले में पीड़ित ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला छिपीवाड़ा निवासी नवेद मलिक ने बताया कि बीती 27 नवंबर की शाम को वह मसूरी से पिलखुवा के लिए आ रहा था। वह एक ऑटो में बैठा हुआ था। ऑटो चालक ने उसे लाखन अंडरपास पर उतार दिया था और वह पिलखुवा के लिए किसी सवारी का इंतजार कर रहा था। तभी दो अज्ञात...