जहानाबाद, अगस्त 26 -- राजा बाजार बाइपास के समीप बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम चार अज्ञात अपराधियों के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। शहर के राजा बाजार बाइपास के समीप मंगलवार को अपराधियों के गिरोह ने एक ग्रामीण को पहले लिफ्ट देने के नाम पर अपने चार पहिया वाहन पर बिठाया और फिर उन्हें चाकू का भय दिखा करीब 21 हजार रुपए और उनका मोबाइल फोन छीन लिया। इस घटना के संबंध में अरवल जिला के मेहंदिया थाना अंतर्गत सबजपुरा गांव के निवासी पीड़ित ग्रामीण राम दिनेश शर्मा के आवेदन पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें फोर व्हीलर पर सवार चार अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस इस मामले में अग्रेतर कानूनी कार्रवाई कर रही है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार राम दिनेश शर्मा अपने घर मेहंदिया जा...