मधुबनी, सितम्बर 1 -- मधेपुर। स्थानीय थाने के मधेपुर गांव निवासी शशि प्रकाश मंडल को कुछ लोगों ने चाकू का भय दिखाकर नगद रुपये तथा चांदी की चेन छीन ली। इस संबंध में उन्होंने मधेपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें मधेपुर गांव के ही निवासी रुपेश कुमार मंडल सहित तीन ज्ञात तथा एक-दो अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। मधेपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विक्रम आचार्य ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर मामले की अनुसंधान शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...