अररिया, दिसम्बर 1 -- पलासी, (ए.सं)। पलासी-कलियागंज पथ पर बरहट स्थित एक बाइक शो रूम के समीप बीते रविवार की देर शाम बाइक पर सवार दो बदमाशों ने चाकू का भय दिखाकर अपाची बाईक छीन लिया। इस मामले में पीड़ित बाइक मालिक व मालद्वार निवासी नवीन कुमार दास ने पलासी थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज मामले में नवीन कुमार ने बताया कि रविवार देर शाम करीब साढ़े सात बजे वे अपने सात वर्षीय भांजे के साथ बाइक से भोज खाने हसनपुर गांव जा रहे थे। जैसे की उनकी बाइक बरहट चौक से आगे बढ़ी, तो पूर्व से ही घात लगाये दो युवकों ने चाकू का भय दिखाकर मेरी बाइक छीन ली। इस संबंध में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छीनी गयी अपाची बाइक को रविवार रात्रि ही बरामद कर लिया गया है। साथ ही एक युवक को भी...