नई दिल्ली, मार्च 8 -- घर में अक्सर पुरानी हो गई चाकू और कद्दूकस जैसी चीजें बेकार में हो जाती है क्योंकि इनकी धार खत्म हो जाती है। अब जब इन चाकूओं या कद्दूकस से धार खत्म हो जाएगी तो किसी भी फल, सब्जी को काटना भी मुश्किल हो जाएगा। ज्यादातर तो लोग इन चाकू और कद्दूकस को फौरन फेंक देते हैं या फिर ये रसोई के कोने में बेकार पड़ी रह जाती है। लेकिन बस एक स्मार्ट हैक की मदद से आफ फटाफट से चाकू और कद्दूकस जैसे स्टील के सामान की धार को तेज कर सकते हैं। जान लें वो कौन सा हैक है जो इन स्टील के सामान की धार को तेज करने में मदद करेगा।स्टील की चाकू को धार करने का तरीका स्टील की चाकू की धार खराब हो गई है और वो बेकार पड़ी है तो किसी सेरेमिक का कप लेकर उल्टा रख लें। अब उल्टी तली पर थोड़ा सा व्हाइट टूथपेस्ट लगाएं और दो से तीन चुटकी नमक छिड़क दें। अब चाकू की ध...