अररिया, सितम्बर 23 -- पुलिस ने किया चाकू बरामद व टेम्पो जब्त, छानबीन में जुटी पुलिस मृतक युवक जोकीहाट थाना क्षेत्र के बरहुवा मटियारी का था रहने वाला परिजनों में मचा है कोहराम, क्षेत्र में सनसनी पहले भी आरोपी मरगूब अपने ससूर का दिल्ली में कर चुका है मर्डर जोकीहाट, एक संवाददाता जोकीहाट थाना पुलिस ने गोगरा गांव में पैसे के लेनदेन को लेकर उठे विवाद के दौरान हुई चाकूबाजी में घायल युवक की देर शाम सदर अस्पताल में मौत हो गयी। मृतक सुभान जोकीहाट थाना क्षेत्र के बरहुवा मटियारी का रहने वाला था। इस मामले के पुलिस ने आरोपी मटियारी के ही टेम्पो चालक मरगूब उर्फ मगरूल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद सोमवार को मरगूब को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया है। पुलिस ने चाकूबाजी दौरान इस्तेमाल किए गए धारदार चाकू भी बरामद किया है। इसके साथ ही पु...