गोपालगंज, सितम्बर 30 -- गोपालगंज, नगर प्रतिनिधि।नगर थाना क्षेत्र के इंदरवा साकिर गांव में सोमवार देर रात आपसी विवाद में मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों के बीच हुई चाकूबाजी में एक युवक आफताब मियां गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों की मदद से परिजनों ने घायल को सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत नाजुक देखते हुए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सबरे आलम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है और अन्य संलिप्त लोगों की भी पहचान की जा रही है। नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जांच चल रही है। दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...