छपरा, नवम्बर 29 -- एक घण्टे के प्रदर्शन के दौरान जाम की उत्पन्न हुई स्थिति छह दिनों पूर्व टोला परसा के चाकू से जख्मी युवक की हुई मौत बनियापुर, एक प्रतिनिधि। चाकूबाजी में जख्मी युवक अनुज कुमार की शुक्रवार को मौत के बाद ग्रामीणों ने बनियापुर चौक पर शनिवार को शव को रख धरना प्रदर्शन किया। शनिवार को नाराज ग्रामीण तख्तियों पर अपनी मांगों को लिख मृतक के घर टोला परसा से चलकर बनियापुर एनएच 331 पर पहुंचे थे जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में आये ग्रामीण प्रदर्शनकारी शांतिपूर्ण तरीके से मुख्य सड़क पर अपनी मांगों के समर्थन में बैठ गए। प्रदर्शन के दौरान मुख्य सड़क पर जाम हो गया। दोनों तरफ दर्जनों बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गयी। युवक की हत्या को दुःखद बताते हुए नाराज लोगों ने मौके पर वरीय अधिकारियों के आने की जिद्द पर अड़े थे। विधायक केदारनाथ सिंह, डीएसपी सदर...