मऊ, जुलाई 4 -- मऊ, संवाददाता। सरायलखंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत परदहां काशीराम आवास में शुक्रवार को पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट के बाद चाकू से हमला किया गया। चाकूबाजी में एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चाकूबाजी में घायल तीनों लोगों को उपचार के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत परदहां काशीराम आवास में शुक्रवार को दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हो गई। साथ ही साथ चाकू से भी हमला किया गया। पीड़िता गूंजन ने बताया कि काशीराम आवास में कुछ दबंग लोग रहते हैं। वे आए दिन यहां रहने वाले लोगों से मारपीट करते हैं। उधर घटना को लेकर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है। चाकूबाजी की घटना से अफरा-तफरी मची रही।...