देवघर, मई 5 -- मधुपुर। एक दूसरे को चाकू से मारकर जख्मी करने के मामले में पुलिस ने युवक व महिला दोनों को जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि पसिया गांव निवासी युवक साजिद हुसैन व महिला जिया ने एक दूसरे पर जान मारने की नीयत से चाकू से मारकर जख्मी करने की प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस की निगरानी में दोनों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा था। देवघर अस्पताल से छुट्टी मिलने पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया गया और जेल भेज दिया गया। युवक साजिद को मधुपुर उपकारा व महिला को देवघर केन्द्रीय कारा भेज दिया गया। बताया गया कि धनबाद में रहकर घरों में काम करने वाली बिहार के पटना स्थित अगमकुआं थाना क्षेत्र की महिला को सोशल साइट पर मधुपुर के युवक से संपर्क हुआ। उसने महिला को काम दिलाने के बहाने बुला लिया और ऑफिस होने की बात कहकर पसिया गांव निवासी युवक ने...