समस्तीपुर, अक्टूबर 5 -- उजियारपुर। अंगारघाट थाना के चैता गांव के लीलजी टोला में हुई एक हिंसक झड़प में दो युवक जख्मी हो गये। घटना में एक जख्मी युवक विजय कुमार दास को डॉक्टरों ने गम्भीर हालत देखते हुए दरभंगा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। जहां जख्मी युवक मेडिकल कालेज के आईसीयू में जीवन व मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। इस मामले में अंगारघाट थाना में चैता निवासी सोनेलाल दास के आवेदन पर राकेश कुमार राय व पंकज कुमार राम को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी है। प्राथमिकी दर्ज होते ही पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। दर्ज आवेदन में कहा गया है की विगत एक अक्टूबर को आरोपियों ने उनके पुत्र लालबाबू दास को उस वक्त चाकू मार कर जख्मी कर दिया, जब उनका पुत्र शौच के लिए खेत में गया हुआ था। इसको लेकर जब आवेदक का भतीजा विजय कुमार दास आरोपियों से पू...