जमशेदपुर, मार्च 4 -- जमशेदपुर, वरीय संवाददाता। कदमा के बॉल्डिविन स्कूल परिसर के बाहर शुक्रवार को युवकों ने एक छात्र पर चाकू से हमला करने के मामले में पुलिस दो युवकों से पूछताद कर रही है। उन्हें सीसीटीवी के आधार पर थना बुलाया गया। हमले में दो लोग घायल हेा गए। मामले में बताया गया कि। स्कूल में सीबीएसई 10वीं का भी सेंटर है जिसमें सेंट मेरी इंगलिश स्कूल बिष्टूपुर, सेंट्रल पब्लिक स्कूल आदित्यपुर और डीबीएमएस स्कूल कदमा के छात्र शामिल हैं। अरमान परीक्षा देने के बाद ज्यों ही स्कूल से बाहर निकला कि करीब 10 से 12 की संख्या में युवक आए और उसे स्कूल के गेट से खींचकर बाहर की तरफ ले गए और उसपर चाकुओं से हमला कर दिया। हमले में उसे गंभीर चोट लगी और उसे टीएमएच ले जाया गया। इस झगड़े के बीच अपनी बेटी को लेने के लिए आए विपिन कुमार ने भी बीच बचाव करने कि कोशि...