मुजफ्फरपुर, अप्रैल 30 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सिकंदरपुर भौजी टोला में चाकूबाजी में घायल छात्र गुलशन कुमार की इलाज के दौरान पटना में मंगलवार को मौत हो गई। उसका शव पहुंचने के बाद आक्रोशित परिजनों और मोहल्ले के लोगों ने जमकर हंगामा किया। आरोपित को फांसी और उसके परिवार वालों पर कार्रवाई की मांग की। आरोपित का घर भी इसी मोहल्ला में है। उसके घर पर चढ़कर बवाल करना चाहा। सूचना मिलने पर सिकंदरपुर थानेदार रमन राज बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंच गये। रात 11 बजे तक लोग बवाल करते रहे। एसडीपीओ टाउन वन सीमा देवी ने कार्रवाई का भरोसा दिलाकर आक्रोशित लोगों को शांत कराया और शव को रात में अंत्येष्टि के लिए भिजवाया। घटना के बाद घायल गुलशन से इलाज के क्रम में एसडीपीओ टाउन वन सीमा देवी एसकेएमसीएच से मिली थीं और उसका बयान लिया था। गुलशन ने पूरी घट...