छपरा, नवम्बर 28 -- युवक की मौत के बाद दो थाने की पुलिस कर रही है कैम्प बनियापुर, एक प्रतिनिधि। बनियापुर थानाक्षेत्र के टोला परसा में हुई चाकूबाजी में जख्मी युवक की मौत शुक्रवार को इलाज के दौरान पटना में हो गयी। मृतक जयप्रकाश प्रसाद कुशवाहा का बाइस वर्षीय पुत्र अनुज कुमार बताया जाता है। घटना में पिता-पुत्र दोनों गम्भीर रूप से जख्मी हो गए थे। पिता का उपचार अभी चल रहा है, लेकिन स्थिति गम्भीर बताई जा रही है। चाकूबाजी की घटना बीते 24 नवम्बर की शाम को हुई थी। घटना के बाद मुहल्ले में अफरातफरी मच गई थी। आनन फानन में जख्मियों को रेफ़रल अस्पताल बनियापुर लाया गया था जहां से छपरा रेफ़र कर दिया गया। छपरा में आवश्यक उपचार के बाद स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया था। शुक्रवार को जीवन और मौत से संघर्ष कर रहे युवक ने दम तोड़ दिया। मौत की ...