धनबाद, मार्च 2 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। मधुबन थाना क्षेत्र के सिनीडीह स्थित प्रेमनगर कॉलोनी में गुरूवार की रात पूर्व की रंजिश को लेकर हुई चाकूबाजी में गंभीर रूप से जख्मी अमित सिंह उर्फ टप्पू सिंह रांची के मेदांता अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच इलाजरत है। चिकित्सकों द्वारा टप्पू सिंह की सर्जरी के बाद उसे आईसीयू में रखा गया है। इस संबंध में परिजनों ने बताया कि चिकित्सक के अनुसार अभी भी टप्पू की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। इधर जख्मी टप्पू सिंह के बड़े भाई सुमीत सिंह की लिखित शिकायत पर मधुबन पुलिस ने प्रेमनगर निवासी दिवाकर पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय, अभिषेक पांडेय व नितेश पांडेय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है। कहा जा रहा है कि घटना के बाद से सभी आरोपी घर में ताला बंद कर फरार हो गया है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि डेढ़ व...