देवघर, अप्रैल 23 -- देवघर, प्रतिनिधि रिखिया थानांतर्गत पुनसिया वार्ड संख्या- 26 के मोहली टोला में रविवार देर शाम बाइक सवार को रोक चाकूबाजी में गंभीर रूप से घायल 22 वर्षीय सोनू कुमार मोहली की मौत हो गयी है। मंगलवार सुबह तकरीबन 10 बजे इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। उसके बाद डॉक्टर ने सूचना बैद्यनाथधाम ओपी को दी। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शवगृह भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शाम में पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के पिता माणिक मोहली ने बताया कि मोहल्ले के एक व्यक्ति से वर्ष 2019 में जमीन को लेकर मारपीट हुई थी। मामले को लेकर प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी। उसके बाद भी सभी अक्सर जान मारने की धमकी देते रहता था। इसकी भी शिकायत पूर्व में थाने में दी गई थी। बावजूद किसी तरह की कारवाई नहीं होने के कारण आपराधिक प्रवृति के ब...