छपरा, अगस्त 14 -- दाउदपुर (मांझी)। दाउदपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर लंगड़ी मठिया में पारिवारिक विवाद के दौरान हुई चाकूबाजी की घटना में घायल पति तारकेश्वर गिरि के फर्दबयान पर पुलिस ने पत्नी व मायके पक्ष के तीन अन्य लोगों के खिलाफ हत्या प्रयास की प्राथमिकी दर्ज की है। प्रभारी थानाध्यक्ष सृजन मिश्रा ने बताया कि गुरुवार को आरोपी पत्नी रिंकू देवी उर्फ मंजू देवी, साला उमेश भारती, रिंकू भारती और नीकु भारती को जेल भेज दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार, रिंकू देवी अपने मायके गरखा थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव से ससुराल पहुंची थी, जहां पति व परिजनों के साथ विवाद हो गया। इसके बाद हुई चाकूबाजी में तारकेश्वर गिरि सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस की प्राथमिक जांच में यह मामला पुराने पारिवारिक विवाद से जुड़ा पाया गया है। स्कूल के लिए घर से निकला क...