साहिबगंज, अगस्त 8 -- बरहड़वा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के करैला चौक पर गुरुवार को हुए चाकूबाजी मामले में बरहड़वा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी भरत पाल को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उपरोक्त जानकारी बरहड़वा थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि इस घटना में गोपालपुर के जितेन राय पर जानलेवा हमला किया गया था। घायल व्यक्ति के अनुसार, वह गुरुवार को सब्जी खरीदने करैला चौक गया था। वहां एक बंगाल निवासी फेरीवाले से बेहबतपुर के भरत पाल गाली-गलौज कर रहा था। आरोप है कि जब जितेन राय ने फेरीवाले का पक्ष लिया तो उसने उन पर चाकू से हमला कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...