छपरा, मार्च 5 -- रसूलपुर। थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर शाम हुई चाकूबाजी की घटना में दोनों पक्ष से एफआईआर पुलिस ने की है। थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि एक पक्ष के आरोपी धनंजय ओझा और उनके पुत्र रीतिक ओझा को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ जारी है। दोनों पक्षों से कुल नौ लोग नामजद किये गये हैं। उधर चाकूबाजी में घायल सहोदर भाइयों में बड़े भाई अनूप यादव की हालत नाजुक बनी हुई है। दोनों का इलाज पटना में चल रहा है। घटना का कारण आपसी विवाद को लेकर अनायास मारपीट बताया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...