गोड्डा, मई 14 -- पोडै़याहाट। थाना क्षेत्र के बोरा गांव में हुई चाकू बाजी घटना के अभियुक्त को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त दुमका जिला के सरैयाहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत केंदुआ गांव के राजा पुजहर है। भांजा की शादी में थाना क्षेत्र के बोहरा गांव बारात आया था और घटना को अंजाम दिया था। जानकारी हो की बोहरा गांव में बीते रविवार शादी समारोह में जयमाला के दौरान बाराती एवं शाराती के बीच कहासुनी होते-होते मामला बढ़ गया और बाराती व शाराती के बीच मारपीट शुरू हो गया इस दौरान अभियुक्त चाकू से प्रहार कर बोहरा गांव निवासी बलराम लैया एवं मिथिलेश लैया पेट में वार कर दिया और गंभीर रूप से घायल कर दिया। सोमवार सुबह बोहरा गांव की महिलाओं ने थाना पहुंचकर अज्ञात बारातियों पर गुड़िया देवी के आवेदन पर मामला दर्ज कराया था। इसके बाद थाना कान संख्या...