इंदौर, जून 9 -- हनीमून से शुरू हुई यह कहानी तीन राज्यों में फैली एक खौफनाक हत्या की जांच में बदल गई। इंदौर के राजा रघुवंशी की कथित तौर पर उनकी पत्नी और उनके पूर्व प्रेमी ने शादी के कुछ ही दिनों बाद हत्या कर दी। मेघालय, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की पुलिस ने मिलकर इस भयावह साजिश का पर्दाफाश किया और अपराधियों को पकड़ा। मुख्य संदिग्ध पीड़ित की पत्नी सोनम रघुवंशी है, जबकि मास्टरमाइंड उसका प्रेमी राज कुशवाह है।मेघालय में क्या हुआ राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी और वे 20 मई को अपने हनीमून के लिए इंदौर से मेघालय चले गए थे। 23 मई को उन्हें शिलांग के एक होमस्टे में आखिरी बार देखा गया था, जिसके बाद वे लापता हो गए। सीसीटीवी फुटेज में दंपति को काले रंग की जैकेट पहने और सफेद सूटकेस लिए हुए देखा गया। राजा का शव 2 जून को सोहरा में वेई सावडोंग फॉल्...