आगरा, जुलाई 12 -- थाना पिलुआ के गांव दरबपुर निवासी विजयपाल ने कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 25 जून की रात को बेटा अजय प्रकाश घर से बाइक लेकर कासगंज रोड स्थित एक हॉस्पिटल में बीमार भाई प्रेमप्रकाश की देखभाल के लिए आया था। वहां से करीब रात 11 बजे शहीद पार्क जीटी रोड के पास पहुंचे वही पर खड़ा हो गया। बेटे के पास मोबाइल, 10 हजार रूपये नकद, बाइक थी। बताया कि बेटा अजय प्रकाश शहीद पार्क के पास बाइक खड़ी करके आराम करने लगा। करीब एक घंटा आराम करने के बाद पार्क से बाहर हॉस्पिटल जाने के लिए उठा। पार्क के बाहर बाइक नहीं मिली। जेब में रखे रूपये, मोबाइल भी नहीं थे। बताया कि चोर रूपये, मोबाइल, बाइक चोरी कर ले गए। दूरभाष पर हुई बात पर पीड़ित ने बताया कि बाइकसवार तीन लुटेरे आए और तमंचा, चाकू दिखाकर दस हजार रूपये, मोबाइल, बाइक लूटकर ले गए...