घाटशिला, सितम्बर 20 -- चाकुलिया: चाकुलिया स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर हावड़ा- राउरकेला बंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 9:07 से खड़ी है। रेल प्रबंधन द्वारा उद्घोषणा की जा रही है कि गालूडीह में रेलवे ट्रैक जाम होने के कारण ट्रेन को छोड़ने में विलंब हो रही है। इसके अलावे टाटानगर की ओर जाने वाली तीन मालगाड़ियां भी खड़ी हैं। स्टेशन परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ है। ट्रेनों का परिचालन बंद रहने के कारण अनेक यात्री स्टेशन से अपने घर लौट गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...